
विश्वकर्मा जयंती आयोजन हुआ संपन्न

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितंबर 2020, नगर के काष्ठ और लौह शिल्पी के द्वारा बाजार चौक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा 14 सितंबर को स्थापित कर झांकी सजाई गई एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
आज विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में पूजा अर्चना करने के बाद कन्या भोजन कराकर शांतिपूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया। जिसमें सोने लाल विश्वकर्मा परशु लाल कारपेंटर बाला प्रसाद कारपेंटर मोहनलाल कारपेंटर नोहर लाल कारपेंटर दीपक कारपेंटर गोपी विश्वकर्मा जीवन लाल विश्वकर्मा आल्हा राम कारपेंटर खन्ना दिशांक कमलेश कान्हा दुर्गेश मोहित अशोक अज्जू संजू हरि ओम शंकर कनिष्क देव सम्मिलित रहे।
ऐसा माना जाता है कि ब्रम्हांड की रचना भी श्री विश्वकर्मा भगवान के हाथों से हुई। ॠग्वेद के 10 वें अध्याय में लिखा है कि विश्वकर्मा जी के द्वारा ही धरती अंबर जल आदि की रचना की गई ह



