
सिम बंद कर लोगों से पैसा वसूलने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
देर रात थाना कोतवाली में जिओ आईडी डिपार्टमेंट का नाम बताकर ठगी करने की कोशिश आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 सितंबर 2020, कल रात थाना कोतवाली में आईटी एक्ट के संबंध में एक मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने 420 ता ता0हि0 एवं 43 ऐप 65,66,73 आरोपी सोमनाथ के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि शहपुरा बाकी निवासी सोमनाथ द्वारा विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। बताया जाता है कि सोमनाथ के द्वारा विगत कई दिनों से कस्टमर को परेशान किया जा रहा था जिस पर जबलपुर से आए राजमणि पांडे के द्वारा लिखित शिकायत डिंडोरी कोतवाली में की गई है राजमणि पांडे की शिकायत अनुसार हमारे कंपनी का नाम धूमिल कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे थे। लोगों के पास फोन करके उन्हें यह कहा जाता है कि मैं जियो आईटी डिपार्टमेंट से बात कर रहा हूं आपकी सिम बंद होने वाली है आप मेरे खाते में 11 सौ रुपए डालें जिससे आपका मोबाइल नंबर चालू हो सकेगा कस्टमर के मना करने पर उनका सिम हैक कर बंद कर दिया जाता था जिस के संबंध में कल रात राजमणि पांडे के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी ।