
1 लाख लोगों से वसूला जा चुका है 1 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना
कोरोना का कहर और व्यवस्था को कोसते लोग पर निर्देशों का नहीं करते पालन
जनपद टुडे, 19 सितंबर 2020, कोरोना काल से हैरान परेशान लोग और दिनों दिन कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ जिम्मेदार कौन? बड़ा सवाल है जिसका जवाब तलाशा जाना कठिन है। कोरोना के प्रकोप से दुनिया लगभग आधा साल गवां चुकी है और शेष आधा वर्ष भी परेशानियों से जूझते हुए काटना पड़ेगा यह तय है। तमाम गतिविधियां या तो बंद है या फिर आंशिक खुली हुई है, फिर भी देश की तमाम आबादी सड़कों पर नजर आती है, बाजारों में दौड़ती दिखाई देती है, संभव है कि लोगों की जरूरत है निकलना पड़ता है। पर क्या निकलने वाले कोबिड 19 के निर्देशों का पालन पूरी तरह से करे यह संभव नहीं है?
देशभर में जारी टोटल लॉक डॉ उन तक तो स्थितियां काफी नियंत्रण में रही किंतु अनलॉक की स्थिति के बाद से लोगों ने कोरोना के नियमों को चुनौती देना बड़े स्तर पर शुरू कर दिया। जिसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है कोरोना लाखो लोगों को चपेट में ले चुका है और हजारों लोग मर चुके हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है फिर भी परहेज से परहेज का व्यापक माहौल दिखाई देता है, हर तरफ।
इस सिलसिले में एक नजर जबलपुर जिले पर डालने के बाद एक चौंकाने वाली जानकारी निकलकर आती है। जिसके अनुसार जबलपुर जिले में अब तक रोको टोको अभियान, कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन, मास्क न पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन न करने पर तकरीबन एक लाख लोगों पर जुर्माना किया जा चुका है और इनसे वसूली गई राशि एक करोड़ रुपए से भी अधिक है। अभी भी हर दिन सैकड़ों लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है पर लोग हैं कि मानते नहीं…….