
प्रेम प्रसंग और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है हत्याकांड
बोरे में बंद मिली थी महिला की लाश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 सितंबर 2020, करंजिया थाना अंतर्गत रामनगर बांध में शनिवार की शाम बरामद महिला की लाश के मामले की तह तक पुलिस पहुंच गईं है। बोरे में बंद मिली मृतिका की पहचान एक सप्ताह पूर्व समनापुर थानांतर्गत पट्टा केवलारी निवासी बबीता मरकाम पति स्वर्गीय दिलीप 34 वर्ष के रूप में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग और पैसों का लेनदेन मुख्य वजह है। इसके साथ ही पुलिस सभी बिंदुओं पर विवेचना कर हत्याकांड में शामिल आरोपियों और कारणों तक पहुँच चुकी है।