
पुलिस ने ग्रामीणों की सुनी समस्या और युवकों को किया जागरुक
अंगई में बजाग पुलिस का कैम्प
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 सितम्बर 2020, गत दिवस ग्राम अंगई में बजाग पुलिस ने शिविर आयोजित कर चिटफंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके साथ ही बुजुर्गो से संवाद स्थापित कर समस्यायें जानी। इस दौरान ग्राम के नवयुवको के साथ सामुदायिक policing के तहत बॉलीवॉल स्पर्धा में शामिल हो थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने युवकों को कानून व्यवस्था में सहयोग करने नशा मुक्ति की अपील की और नवयुवको को सूचना तंत्र का हिस्सा बनाया। शिविर के दौरान आना खेड़ा, टिकरिया, लखनपुरा के लगभग 40 ग्रामीण उपस्थित रहे जिनकी समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया गया।