पत्नी और साढू के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या

Listen to this article

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 21 सितम्बर 2020, समनापुर पुलिस ने महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुऐ हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है। हत्या पैसे के लेनदेन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

 

गौरतलब है कि 16 तारीख को समनापुर थाना में सविता मरकाम पति दिलीप 34 साल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव की टीम से खोज खबर ली तो साफ हो गया कि मृतिका सविता के गांव के ही भगतराम से संबंध थे। इसी आधार पर विवेचना को बढ़ाते हुए पुलिस ने भगतराम से कड़ाई से पूछताछ की और भगतराम ने वारदात करना स्वीकार कर बतलाया कि सविता से उसके पिछले 1 साल से संबंध है। इस दौरान सविता को जमीन मुआवजे में प्राप्त 21 लाख भी भगतराम से हड़प लिये थे।

 

जिसको लेकर सविता भगतराम पर शादी का दबाब भी बना रही थी। जिससे तंग आकर भगतराम ने अपनी पत्नी बेबी और साढू भाई के साथ मिलकर सविता को पैसे बापस करने करंजिया कर बरबसपुर बुलाया जहाँ से सभी रामनगर बांध गये और तीनों ने मिलकर सविता के सर पर पत्थर पटका और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही मृतिका के जेवर आपस मे बांट लिये और लाश को ठिकाने लगाने की नियत से कंबल में बांध पानी मे फेंक दिया। शव को आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 366, 302, 201, 34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। हत्याकांड सुलझाने में asi ध्रुव सिंह, प्रधान आरक्षक राम रतन झरिया, आरक्षक आशीष लांजेवार की अहम भूमिका रही। SP ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000