मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
जयस ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय) श्रीमती उषा ठाकुर द्वारा पिछले दिनों आदिवासी अंचल में सक्रिय रुप से काम कर रहे जय युवा आदिवासी संगठन (जयस) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से भूचाल आ गया है। आदिवासी बहुल इलाकों में मंत्री उषा ठाकुर के विरुद्ध आक्रोश एवं रोष व्याप्त है।
इसी तारतम्य में डिंडोरी जिला कलेक्ट्रेट में जयस संगठन की जिला इकाई के द्वारा राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंपकर उषा ठाकुर के विवादित बयान की कड़ी निंदा करते हुए कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर पर राजद्रोह का मुकदमा लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि जयस संगठन विशुद्ध रूप से आदिवासी समाज के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक अधिकारों की कानूनी एवं संवैधानिक लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ता आ रहा है और आदिवासी समाज के हित में निरंतर शांतिपूर्वक कार्य कर रहा है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती द्वारा जयस संगठन को देशद्रोही बताना और संगठन को नष्ट करने का आह्वान करना सरासर न केवल निंदनीय है, अपराधिक भी है, संवैधानिक पद पर बैठे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति से इस तरह के बयान की आशा नहीं की जा सकती और श्रीमती उषा ठाकुर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था उनके बयान से देश का समस्त आदिवासी समुदाय आहत है और उषा ठाकुर को मंत्री पद से बर्खास्त उन पर देशद्रोह का और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।