मध्यप्रदेश में “किसान सम्मान निधि” की राशि में चार हज़ार रुपए राज्य सरकार बढ़ा कर देगी
राज्य के किसानों को साल में 10 हजार रुपए मिलेगी सम्मान निधि
जनपथ टुडे, भोपाल, 23 सितम्बर 2050, कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सभी पात्र किसानों को राज्य सरकार की तरफ से एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी किसानों को 6 हजार रूपए की राशि मिलती है, जिसमें प्रदेश की सरकार अपनी ओर से 4 हजार रुपए का और इजाफा करेगी। केंद्र से प्रतिवर्ष मिलने वाले 6 हजार में राज्य सरकार 4 हजार और देगी तो अब किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदेश में एक वर्ष में 10 हजार रुपए मिलेगी। भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को 0% ब्याज दर पर ऋण देने के लिए प्रदेश सरकार ने सहकारी बैंको को 800 करोड़ रुपए की राशि दे दी है। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ता है इससे न केवल किसान को खेती में सहूलियत होती है बल्कि अन्य जरूरतों की भी किसान पूर्ति कर पाता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश का समर्थ और सशक्त किसान आंनद से जीवन व्यतीत करें अपने जीवन का उद्देश्य बताया।
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनाव 28 सीटों पर होना है इसके पहले कल मुख्यमंत्री ने यह एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।