बी. चंद्रशेखर होगे जबलपुर संभाग के कमिश्नर
जनपथ टुडे, डिंडोरी 23 सितंबर 2020, कल देर रात प्रदेश शासन ने आईएएस अफसरों के तबादले व पदस्थापना में परिवर्तन संबंधीआदेश जारी किए, जिसमें बी. चंद्रशेखर को कमिश्नर जबलपुर संभाग बनाया गया है।
जबलपुर कमिश्नर महेश चंद चौधरी को सचिव मध्य प्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।
2002 बैच के आईएएस बी. चंद्रशेखर वर्तमान में आयुक्त आदिवासी विकास और अनुसूचित जाति विकास भोपाल पदस्थ थे। बी चंद्रशेखर डिंडोरी, बैतूल, बालाघाट और रतलाम के कलेक्टर चुके हैं।