चंद्रशेखर मिश्रा का उमरिया तबादला
जनपद टुडे, डिंडोरी, 23 सितंबर 2020, मध्य प्रदेश राज्य शासन से जारी आज एक आदेश में नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें डिंडोरी जिले में करंजिया और बजाग तहसील में पदस्थ श्री चंद्रशेखर मिश्रा (नायब तहसीलदार) का स्थानांतरण उमरिया में कर दिया गया है वही जिला मुख्यालय में पदस्थ सुरेंद्र चंद परस्ते का स्थानांतरण सिंगरौली के लिए किया गया है ।
चंद्रशेखर मिश्रा अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए चर्चित रहे और विवादित भी होते रहे और व्यापारियों तथा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाई थी, और आज़ सुबह ही गाडासरई में एक कपड़े की दुकान को सील किया था।