
गरीबी एक अभिशाप है और हमें इसे समाप्त करना होगा:मुख्यमंत्री
जनपथ टुडे, डिंडोरी, भोपाल, 24 सितम्बर 2020, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के गरीबों को तेजी से आगे बढना है, अब प्रदेश में कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा। गरीबी एक अभिषाप है और हमें इसे समाप्त करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरूवार को ’’ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स होंगे आत्मनिर्भर ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपए का ब्याज मुक्त ऋण का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आयोजित कार्यक्रम में लाईव प्रसारण के माध्यम से हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट आडोटोरियम डिंडौरी में किया गया, जिसे सभी ने देखा और सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन सुश्री मीना परते, पूर्वमंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री सुशील राय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति उषा ठाकुर, श्री अवधराज बिलैया सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में डिंडौरी जिले के 950 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्सों को 95 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया।