बजाग में शांति व ग्राम रक्षा समितियों की, दुर्गा उत्सव हेतु बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, आज आगामी दुर्गा उत्सव त्यौहार को देखते हुए थाना बजाग में ग्राम रक्षा समिति, शांति समिति, मूर्ति स्थापना टीम,व्यापारीगणों को थाना बुलाकर मीटिंग कार्यक्रम आयोजत किया गया।जिसमें ग्राम बजाग, आमाडोंगरी, पड़रियाडोंगरी, सिंगारसती, भानपुर एवं अन्य गांव के 70 लोग आये।
मूर्ति स्थापना से संबंधित चर्चा किए जिसमे मूर्ति की ऊंचाई 6 फिट या 6 से कम होगी। पंडाल का साइज 10 × 10 फिट होगा। जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी । किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने हेतु कलेक्टर महोदयडिंडोरी से अनुमति लेनी होगी।
मूर्ति विसर्जन के लिए अधिकतम लोगों की संख्या 10 होगी।
मूर्तियों के विसर्जन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्धारित स्थान पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा । कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालु एवं समिति के सदस्यों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजर एवं अन्य साधनों का उपयोग किया जाना अनिवार्य है । समस्त दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक ही खुली रहेंगी मेडिकल एवं भोजनालय पूर्व निर्धारित समय तक ही खुले रहेंगे। रात्रि 10:30 से लेकर सुबह 6:00 बजे तक घूमते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
सभी दुकानदार एवं व्यापारीगण कोविड-19 में दिए हुए निर्देशों का पालन करेंगे मीटिंग में थाना प्रभारी बजाग अनुराग जामदार,तहसीलदार मिश्रा जी एवं स्टाफ मौजूद रहा