
समनापुर में शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितम्बर 2020, आज समनापुर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें समनापुर, नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े व थाना प्रभारी उमा शंकर यादव जी द्वारा आयोजित की गई जिसमें समनापुर नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा दुर्गोत्सव मनाए जाने हेतु शासन के नियमों व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दशहरा पर्व मनाए जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए मूर्ति की ऊंचाई 6 फीट एवं वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हेतु समितियो को जानकारी दी गई एवं दुर्गा उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की नाटक नौटंकी ड्रामा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए जाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही डीजे आदि पर प्रतिबंध रहेगा।