पागलपन के शिकार पुत्र के इलाज की लगाई गुहार
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 29 सितंबर 2020, समनापुर जनपद अंतर्गत जाडासुरंग निवासी सुरेश दास पनिका ने अपने 24 वर्षीय पुत्र राजेश के पागलपन की बीमारी का दुहाई देकर इलाज की गुहार लगाई है।
कलेक्टर को दिए गए आवेदन में सुरेश पनिका ने बतलाया कि उसका पुत्र राजेश पिछले 3 सालों से पागलपन का शिकार है। मानसिक संतुलन खो बैठे राजेश की हरकतों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि मानसिक संतुलन खोने की दशा में राजेश घर में आग लगाने, तोड़फोड़ करता है। वही इसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू होता है। जिससे भयभीत परिवार ने भविष्य में होने वाली अनहोनी की आशंका जाहिर कर राजेश का मनोचिकित्सक से इलाज कराने की गुहार लगाई है। पीड़ित तंग हाल परिवार के मुताबिक उन्होंने राजेश की बीमारी का इलाज रायपुर में करवाया है, लेकिन उचित उपचार न होने की दशा में मर्ज बढ़ता जा रहा है और परिवार की आर्थिक स्थिति डावाडोल होती जा रही है। गौरतलब है कि जिले में मनोचिकित्सक ना होने की स्थिति में मानसिक बीमारी से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अन्य शहरों में मानसिक बीमारी का इलाज महंगा होने के चलते गरीब परिवार प्रभावित हो रहे हैं।