अपूर्ण कार्यों को समय- सीमा में करें पूर्ण :सीईओ जिला पंचायत
बजाग सेक्टर की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जनपथ टुडे,डिंडोरी 29 सितंबर2020, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत बजाग का औचक निरीक्षण किया एवं जनपद पंचायत कार्यालय में बजाग सेक्टर की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मनरेगा योजना के वर्ष 2017-18 के पूर्व के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए ।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मनरेगा के परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत बाजाग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वाति बघेल, सहायक यंत्री आरजी श्रीवास्तव सहित उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा ने सेक्टर मीटिंग में ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में कार्य उपलब्ध कराया जाए, गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चिन्हित किये गए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराया जाए, कार्य करने वाले श्रमिकों को समय- सीमा में मजदूरी का भुगतान किया जाए एवं स्वच्छता परिसरों को पूर्ण किया जाए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को 95 दिवस की मजदूरी की राशि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सचिवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्राप्त नए लक्ष्यों की जानकारी ली और समय सीमा में आवास के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।