बाबरी ढांचा विध्वंस पर 28 साल बाद फैसला, सभी आरोपी बरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 सितम्बर 2020, आज 28 साल बाद बाबरी ढांचा विध्वंस मामले पर फैसला देते हुए आज कोर्ट ने आडवाणी, जोशी, उमा भारती सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992, को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार सहित सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया।
28 वर्ष चली सुनवाई के बाद ढांचा गिराए जाने के आपराधिक मामले में फैसला सुनने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने सभी आरोपियों को आज तलब किया था, हालाकि कई आरोपी आज कोर्ट में पेश नहीं हुए।
कोर्ट ने यह मानते हुए आरोपियों को बरी कर दिया कि लगाए गए आरोपों के ठोस सबूत नहीं है। कुछ अराजक तत्वों ने यह कार्य अंजाम दिया था। गौरतलब है कि मामले में 49 आरोपी थे जिसमे से 17 की मौत हो चुकी है 32 आरोपी बचे है इनका फैसला आज आना था।