
शमशान भूमि पर कर दी जेसीबी से खुदाई
शिकायत पर मामला दर्ज
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 1 अक्टूबर 2020, मेहंदवानी थाना अंतर्गत ग्राम सारसडोली के दरवाई टोला में शमशान भूमि पर जबरन जेसीबी से खुदाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी जेसीबी ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारसडोली ग्राम के दरबाई टोला में आदिवासी समाज का शमशान स्थल है जंहा समाज के मृतकों का अंतिम संस्कार कर दफन किया जाता है। शमशान के नजदीक ही नाले पर पंचायत के माध्यम से स्टॉप डेम का निर्माण किया जाना था, लेकिन स्थल चयन में गड़बड़ी,लापरवाही और जल्दवाजी में ठेकेदार अनिल साहू पिता नारायण ने श्मशान भूमि पर जेसीबी से खुदाई कर डाली। परिणाम यह रहा कि यहां दफन शवों के अवशेष जमीन से बाहर निकल गये। जिससे आहत नागरिकों ने पूरे मामले की शिकायत थाना में कर दी। शिक़ायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।