“महात्मा गांधी” के कदमों पर चलने तैयार नन्हे कदम….
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर देश में राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े बड़े आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कोरोना काल के चलते इस वर्ष विद्यालयों आदि संस्थाओं में आयोजन नहीं हुए फिर भी गांधी जी के प्रति आस्था और उनकी विचारधारा के प्रति समर्पण सर्व व्याप्त है। दौर कितना भी बदल गया हो समाज में आधुनिकता की कितनी भी लहर हो, महात्मा गांधी हर दौर में इस देश के हीरो रहे है और ताज़ा तस्वीर तो यही कहती है कि आने वाली पीढ़ी भी गांधी के क़दमों पर चलने पूरी श्रद्धा और आस्था से तैयार है।
यह तस्वीर डिंडोरी की मैरूल जैन की है जिनकी उम्र केवल 14 माह है और जाहीर तौर पर वे अभी अपने पैरो पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती है, पर उनकी तस्वीर यही कहती है कि नन्ही बेटी ने गांधी के क़दमों पर चलने की ठानी है।
नन्ही बच्ची भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रभात जैन जी की प्रपौत्री और मयंक जैन की बेटी है।