एनपीएस के विरोध में करंजिया में ट्वेटा का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

Listen to this article

करंजिया से गनी खान :-

NPS के विरोध और पुरानी पेंशन की मांग से गूंज उठी नगर की सड़कें

 

जनपथ टुडे, करंजिया,3 अक्टूबर 2020, “5 दिन या 5 साल चल जाए सरकार, विधायक सांसद हो जाते पेंशन के हकदार” के नारों के साथ न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन डिंडोरी के ब्लॉक शाखा करंजिया में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। ज्ञात होवे कि ट्वेटा द्वारा पूरे प्रदेश में ब्लॉकवार आंदोलन किया जा रहा है , इस कड़ी में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तीसरे दिन डिंडोरी के करंजिया ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं अन्य विभागों के एनपीएस कर्मचारी उत्कृष्ट विद्यालय में धरना देकर एनपीएस विरोधी नारों, बेनर, तख्तियों के साथ रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार चंद्र शेखर मिश्रा को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यासनारायण दुबे, संगठन मंत्री सुशील नागेश्वर, मंजूषा शर्मा, जिलाध्यक्ष सनत तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष जीवन मरावी, नंदकिशोर कटारे, श्याम बैरागी के साथ ही जिले एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी पहुंच कर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन किया। साथ ही सभी कर्मचारियों ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर लेटर बाक्स में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भी डाला।

कार्यक्रम में भारत माता की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर, जिलाध्यक्ष सनत तिवारी एवं पदाधिकारियों का कापी पेन से स्वागत किया। इन कापी पेन को सरकारी स्कूल के बच्चों को वितरित करने हेतु स्थानीय शिक्षकों को सौंपा गया।

आन्दोलित सभी कर्मचारियों ने 20-25 साल तक देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों के अभी हाल में सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाली 1000 से 2000 रूपए की मासिक पेंशन और सिर्फ 5 साल के लिए चुने गए विधायक, सांसदों की तुलना करते हुए एक नेशन, एक पेंशन की मांग की। उन्होंने बताया कि 35-40 वर्ष देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ ही सरहद पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों एवं शहीदों को NPS योजना से पेंशन दिया जा रहा है, जबकि देश की सेवा करने के नाम पर चुने गए विधायक, सांसदों को हर जीत के बाद शपथ लेने पर दो-दो, तीन-तीन पेंशन के रूप में लाखों रुपए की पेंशन और सुविधाएं मिल रही है। ट्वेटा के बेनर तले इन आंदोलित कर्मचारियों ने अपने भविष्य के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन की लड़ाई को जन-आंदोलन के रूप में लड़ने का संकल्प लिया। धरना-रैली कार्यक्रम में राम कुमार चंदेल, महेंद्र उरेती, इनायत अली, राम कुमार गर्ग, कमल गौतम, इंद्रपाल वर्मा, रामगोपाल झारिया, फिरोजा खान, भारती मरावी, बी. बघेल, अंकिता मरावी, सुनील शुक्ला, विजय कुमार यादव, विरेंद्र कुमार कुशराम, ओम प्रकाश राय, मदन मरावी, रघुराज बालरे, जोहन मरावी, दिनेश मरावी, अजय राय, खेमचंद्र पड़वार सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील अध्यक्ष रामकुमार गर्ग द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000