राष्ट्रीय मंत्री का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, अमरकंटक में मातारानी का लिया आशीर्वाद
करंजिया, गाड़ासरई, गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जनपथ टुडे,डिण्डोरी, 3 अक्टूबर 2020, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश धुर्वे ने आज अमरकंटक पहुंच कर मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया। भोपाल में स्वागत समारोह उपरांत ओमप्रकाश धुर्वे अमरकंटक पहुंचे थे और माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माथा टेका। इस दौरान अनूपपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से धुर्वे का स्वागत किया। राष्ट्रीय मंत्री धुर्वे ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरेंगे, आगामी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंची हैं साथ ही मध्यप्रदेश की जनहितैषी शिवराज जी की सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बनाई है। आजादी के बाद भाजपा की सरकारों के काम जमीन पर दिखते हैं निश्चित तौर पर हम अनूपपुर के साथ प्रदेश की सभी सीटों पर विजय श्री हासिल करेंगे।
अमरकंटक के बाद श्री धुर्वे करंजिया पहुंचे जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, क्षेत्रीय लोगों में श्री धुर्वे की नियुक्ति को लेकर अत्यधिक जोश दिखा और लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी देती है, मुझे जनपद सदस्य से लेकर, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष तक का दायित्व पार्टी ने मुझे सौंपा और मंत्री सहित संगठन के विभिन्न दायित्व देकर सेवा का अवसर दिया है। आज जो बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने के लिए जी जान से मेहनत करूँगा यह जिम्मेदारी मुझे नही आप सब को दी गई है, क्योंकि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत डिण्डोरी जिले को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। उन्होंने सभी कार्यक्रताओं का धन्यवाद देते हुए उनके स्नेह पर आभार व्यक्त किया।
गाड़ासरई में आयोजित स्वागत समारोह में श्री धुर्वे ने कहा कि देश मे भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहाँ परिवारवाद नही चलता, देश को आजादी के बाद से एक परिवार ने लगभग 60 सालों तक चलाया आज हमारा देश मोदी जी के सुरक्षित और मजबूत हाथों में हैं, धारा 370, 35 ए, तीन तलाक को खत्म करते हुए कृषि बिल लाकर किसानों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। आगामी दिनों में देखते जाइये हम आत्मनिर्भर बनेंगे। पहले गांव तक योजनाएं नही पहुंच पाती थी लेकिन मोदी जी और शिवराज जी ने सीधे लाभ हितग्राही तक पहुंचाया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद यह जिम्मेदारी जिले के कार्यकर्ताओं को दी गई है, जिनकी मेहनत ने ओमप्रकाश धुर्वे को गढा है।
स्वागत समारोह में संजय साहू, दिलीप ताम्रकार, सुरेश नगाइच, सियाराम साहू, संतोष गुप्ता, राजेन्द्र दुबे, राजकुमार मोंगरे, कपूर मसराम, वीरेंद्र पड़वार, राज साहू, रंजीत गवले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।