SIT करेगी मुड़िया खुर्द मर्डर का पर्दाफाश

Listen to this article

नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- 

पुलिस कप्तान ने गठित की स्पेशल टीम

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अक्टूबर 2020, शाहपुर थाना अंतर्गत मुड़ियाखुर्द गांव में बालिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब एसआईटी को दे दी गई है। वारदात के सात दिन बीत जाने के बावजूद अज्ञात आरोपी के गिरेवान तक स्थानीय पुलिस के न पहुंचने एवं हत्याकांड के कारणों का खुलासा नही हो पाने की स्थिति में पुलिस कप्तान संजय सिंह ने शनिवार की शाम राजपत्रित अधिकारी सहित 11 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की संयुक्त स्पेशल टीम का गठन कर मर्डर का जल्द खुलासा करने के आदेश जारी किए हैं।

 

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, शहपुरा, अरुण कुमार उइके के नेतृत्व में गठित टीम में शाहपुर एवं सिटी कोतवाली के साथ साइबर सेल प्रभारी को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है टीम में SDOP शाहपुरा अरुण कुमार उइके, थाना प्रभारी शाहपुर हरी लाल मरावी, चौकी प्रभारी विक्रमपुर वेदराम हिनोते,उप निरीक्षक गंगोत्री तुरकर, सहायक उपनिरीक्षक राम भरोसे वर्मा, मुकेश बैरागी, आरक्षक दयाल सिंह, संदीप पटेल, सुधीर पटेल, कृष्ण कुमार, माखनसिंह और साइबर सेल प्रभारी अभिमन्यु वर्मा शामिल है।

गौरतलब है कि 28 सितंबर रविवार को मुड़िया खुर्द गांव में जौहरी ठाकुर 19 वर्ष की लाश घर के नजदीक बाड़ी से बरामद की गई थी मौका मुआवना, प्रारंभिक साक्ष्य और पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना शाहपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या एवं सबूत मिटाकर मामले को गुमराह करने की धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 343/ 2020 धारा 302, 201 IPC कायम कर विवेचना शुरू की गई थी। लेकिन हत्याकांड के सात दिन बाद भी अज्ञात आरोपी का सुराग स्थानीय पुलिस के हांथ न लगने की सूरत में SIT (SPECIAL INVESTIGATION TEAM) को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल टीम वारदात की तह तक जाने शून्य से शुरुआत की कवायद में जुट गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000