
निजी कृषि भूमि पर बिना सहमति बिजली विभाग ने लगाए खंभे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6अक्टूबर 2020, ग्राम राम्हेपुर निवासी सचिन कुमार व दयाराम ने मुख्य अभियंता विद्युत मंडल को आज एक लिखित शिकायत में उनकी निजी कृषि भूमि पर बिना उनकी सहमति लिए विभाग द्वारा खंभे खड़े कर तार कनेक्शन कर लाइन को चालू कर दिया गया है। इस बाबत शिकायत दी गई, शिकायत कर्ताओं के अनुसार क्रेशर संचालक झाम सिंह राजपूत से सांठगांठ कर विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा उनके हितों के चलते रामहेपुर माल पटवारी हल्का क्रमांक 70/153 रा.म. नि. समनापुर खसरा नंबर 45 में उनकी कृषि भूमि पर 15 दिन पूर्व खंभे गाड़ कर लाइन चालू कर दी गई है, इससे उनको कृषि कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं इससे उसके परिवार और जानवरों को भी खतरा बना हुआ है उन्होंने विभाग से खंभे हटाने की मांग की है।