महिलाओं को जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2020, कल ग्राम पंचायत विदयपुर के ग्राम विदयपुर एवं ग्राम खाम्ही में पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता, तदर्थ समिति का गठन कर ग्राम की कार्य योजना तैयार की गई। प्रत्येक ग्राम से 5 महिलाओं को जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। जल गुणवत्ता हेतु ग्राम वासियों को जानकारी दी गई।

साथ ही जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम वासियों की सहभागिता पर चर्चा किया गया उक्त अवसर पर बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर में नल के माध्यम से जल उपलब्ध करवाया जाना है जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति कि रहेगी ज्ञात हो की बंद नल जल योजनाओं को भी प्राथमिकता से रिट्रोफिटिंग के अंतर्गत चालू करवाया जाएगा। जल परीक्षण हेतु फील्ड टेस्ट kit, एवं जल शुद्धीकरण हेतु जर मैक्स प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री विकासखंड समन्वयक लैब स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , संबंधित क्षेत्र के जनपद सदस्य सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000