जोगी टिकरिया से बिजौरा तक सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2020, डिंडोरी जबलपुर मुख्यमार्ग पर स्थित जोगिटिकरिया से लेकर ग्राम बिजोरा तक की सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि साइकिल तक चलाना दूरभर हो गया है। वही अब दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन भी इस मार्ग पर आने जाने की स्थिति में नहीं है। रोड की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है, कि अब वहां के ग्रामीणों को अपनी आवाज उठानी पड़ रही है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ में राजनेताओ ने भी छलावा किया है और हर बार आश्वासन देकर चले जाते हैं फिर दोबारा कभी कोई पूछ परख नहीं होती है और अब ग्रामीण स्वयं लामबंद हुए है और आज लगभग तीन सौ लोगों ने कालेज तिराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को इस मार्ग का निर्माण करवाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा, यदि ग्रामवासियों की मांग पूरी नहीं की गई तो आगे ग्रामीण अनशन, हड़ताल और मुख्यमार्ग जाम करने की भी चेतावनी दे रहे है।

गौरतलब है बिजौरा ग्राम के निवासी कई बड़े और महत्वपूर्ण शासकीय पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है और उनसे अब तक पने गांव की जा रही उपेक्षा के खिलाफ और प्राथमिक जरूरत की व्यवस्थाओं को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीण पहले भी मुख्यमंत्री सहित कई बार मंत्री और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग कर चुके है किन्तु उनकी सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणजन खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है वहीं उन्हें आवागमन को ले कर भारी संकट का सामना करना पड़ता है वहीं इस मार्ग निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क के चंद रोज में उखड़ जाने की भी ग्रामीणों ने शिकायत की, बताया जाता है कि सड़क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि पानी की तरह बहा दी जाती है और विभाग के अधिकारी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते वहीं ठेकेदार घटिया कार्य कर भाग जाते है जिससे आमजन को परेशान होना पड़ता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000