बडे़ और हाट-बाजार वाले गांवों में रहेगी सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सुविधा
कलेक्टर ने ग्राम विदयपुर, नुनखान और कुर्कवारा रैयत में निर्माण कार्याें का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 07 अक्टूबर 2020, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत बडे़ या हाट बाजार वाले ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है। इससे हाट-बाजार में आने वाले लोगों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सुविधा मिलेगी।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम पंचायत विदयपुर एवं नुनखान जनपद पंचायत डिंडौरी में नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीएचई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर में दिव्यांगजनों को प्रवेश करने के लिए रैमप में रेलिंग लगाई जाए, जिससे उन्हें सामुदायिक स्वच्छता परिसर में प्रवेशश करने में कठिनाई न हो। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का रख-रखाव ठीक ढंग से हो तथा साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए। सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पानी का समुचित प्रबंध किया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत नुनखान में ग्रामीणों की मांग के अनुसार मुख्यमार्ग से सामुदायिक स्वच्छता परिसर तक सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत नुनखान में हाईस्कूल के लिए दो अतिरिक्त कक्षों का भी निर्माण किया जायेगा। कलेक्टर ने हिनौता घाट में गली प्लग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि गली प्लग का निर्माण ऐसे स्थानों में किया जाए, जिससे भूमि का कटाव रूके। गली प्लग निर्माण में शासन द्वारा जारी निर्धारित मापदण्डों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उपयंत्री निर्माण कार्याें की नियमित रूप से माॅनीटरिंग करें। उपयंत्री के द्वारा बताया गया कि हिनौता घाट में 18 गली प्लग का निर्माण किया जा रहा है। गली प्लग का निर्माण होने से घाट में होने वाली भूमि का कटाव रूकेगा और घाटों का भराव होगा।
कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र नुनखान-2 का निरीक्षण किया और आंगनबाडी केन्द्र में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कुपोशित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार दिया जाए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण एवं वजन कराया जाए। कलेक्टर ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी ली। परियोजना अधिकारी ने बताया कि गर्भवती एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उनको नियमित रूप से पोषण आहार और दवाईयां दी जाती है। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र के किचन गार्डन का निरीक्षण किया और गार्डन का विस्तार करने को कहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना भवन के साथ शौचालय का करें निर्माण
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत नुनखान में हितग्राही श्री रमेष सिंह के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण किये गए पक्का भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन में प्लास्टर नही होना पाया गया और शौचालय का निर्माण भी नहीं किया गया था। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन का प्लास्टर और पुताई करने के निर्देश दिएऔर शौचालय का निर्माण करने को कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत मुडियाकला से कुर्कवारा रैयत तक एक करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से निर्मित ग्रेवल मार्ग डामरीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रेवल मार्ग की लंबाई एवं चौडाई की भी माप कराई।