बड़ी कठिन है डगर बिलगड़ा जलाशय की
270 करोड रुपए के बांध तक पहुंचने नहीं रास्ता
मामला बिलगड़ा जलाशय का
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2020, करोड़ों की लागत से निर्मित जलाशय तक पहुंचने मार्ग न हो यह जानकर थोड़ा अचरज होगा, लेकिन यही सच है। जिले के शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत बिलगांव में जल संसाधन विभाग द्वारा 2014 में 270 करोड रुपए की लागत से मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कराया गया था। जिले में बांध के निर्माण के बाद यह स्थल पर्यटन केंद्र के तौर पर पहचान स्थापित कर रहा है, लेकिन यहां तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह जर्जर और जोखिम भरा है। जबकि यह सैकड़ों की संख्या में लोग जलाशय के विराट रूप और प्राकृतिक सौंदर्य देखने पहुंचते हैं।
इसके साथ ही यहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले एवं वीआईपी मूमेंट भी लगा रहता है, बावजूद इसके मार्ग का निर्माण न होना समझ से परे है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों सहित तमाम विभागों तक शिकायतें की है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। पर्यटन की अपार संभावनाओ के बाद भी बिलगांव स्थित जलाशय तक पहुंच मार्ग न होने से पर्यटन पर विपरीत असर पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बृहद परियोजना की देखरेख और संधारण कार्य हेतु विभाग के अमले को भी जलाशय तक आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन भी जलाशय तक मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग कर रहा है किन्तु फिर भी मार्ग निर्माण नहीं हो रहा है।