सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से पेयजल व्यवस्था ठप्प
देव सिंह भारती
पी डब्लू डी, ई ई ने दिया झूठा आश्वासन
घटिया गुणवत्ता के लग रहे है आरोप
जनपथ टुडे,अमरपुर, डिण्डौरी, 8 अक्टूबर 2020, जनपद पंचायत अमरपुर अतंर्गत सक्का से समनापुर सड़क निर्माण कार्य विगत एक वर्ष से चल रहा हैं और वर्तमान समय में कस्बा अमरपुर में कार्य प्रगति पर हैं। नगर में पूर्व से संचालित नल जल योजना की पाईप लाइन हैं, ग्रामवासियों के मना करने के बाद भी ठेकेदार के कारिंदो द्वारा मनमानी करते हुए जेसीबी मशीन से खुदाई कर दी गई। जिससे नल जल योजना के लगे पाईप अस्त व्यस्त हो गए और पानी घरों में न पहुॅच कर सड़क में ही बहने लगा। जानकारी लगते ही नल से आपूर्ति बंद कर दिये जाने से पानी का अपव्यय तो रुक गया, परन्तु ग्रामवासी नल जल सुविधा से वंचित हो गए है। इस अव्यवस्था और मनमानी के चलते ग्रामवासियों ने सुपरवाईजर से मिलकर कार्य बंद कराया एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से फोन पर चर्चा की गई। तब कार्यापालन यंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्य रोक कर नल के पाईप यथास्थित में करवा दिये जाएगें और फौरन ही लोक स्वास्थ यात्रंकीय विभाग को आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की बात कहीं गई। इस सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ यात्रंकीय से चर्चा की गई उन्होंने बतलाया कि लोक निर्माण विभाग से राशि का नहीं मिल पाई हैं, राशी उपलब्ध होते ही अमरपुर कस्बे की पाईप लाईन ठीक करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। परन्तु फिलहाल नगर की पेय जल की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है और आमजन एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। ठेकेदार की लापरवाही और अनदेखी तथा लोक निर्माण विभाग के अमले को कभी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं देखा जाता जबकि करोड़ों रुपए की लागत का यह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों के सामने बेवजह एक बड़ा संकट का सामना करना पड़ रहा है जिससे आक्रोश व्याप्त है।
गैर जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग और जनता को बरगलाते ई. ई.
लोक निर्माण विभाग का अमला पूरी तरह से लापरवाह है किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति की देखरेख के बिना कार्य जारी है और करोड़ों की लागत का कार्य करने वाले ठेकेदार के लोग अपने आपको बड़ा पावरफुल मानते है और किसी की सुनने ही तैयार नहीं है, नियमानुसार उन्हें ग्राम पंचायत की अनुमति और सामंजस्य से पंचायत की सीमा में कार्य करना चाहिए। वहीं जाहिर तौर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री भी आमजन और जनप्रतिनिधियों को झूठा आश्वासन ही दे रहे है, उनके पास न तो कोई मद है और न फंड है जिसे वे पाईप लाइन का कार्य करवाने हेतु अन्य विभाग को अंतरित कर सके, वे केवल लोगों को शांत करने और ठेकेदार के बचाव में आश्वासन दे रहे जबकि सुधार कार्य करवाना ठेकेदार का कार्य है और इसका भुगतान भी वही करेगा। ग्रामीणों का यह भी आरोप हैं कि अमरपुर से समनापुर सड़क का निर्माण बहुत ही निम्न स्तर का किया जा रहा हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद यह वैसे ही सुर्खियों में बनी रहेगी, जैसे सलैया से रमपुरी सड़क सुर्खिया बटोर रही हैं। बताया जाता है कि अभी से पूरी सड़क में थिगड़ा पटृी की जा रही हैं। जब निर्माण कार्य ऐसा हो उस सड़क का भविष्य क्या होगा यह स्व प्रमाणित है। जिला प्रशासन को उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु टीम बना कर एक बार इसकी पड़ताल जरूर करा लेना चाहिए अन्यथा इस करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भी वही हाल होगा जैसा जिले कि अन्य सबको का है। विभाग के आला अफसर भी ठेकेदार के दबाव में होने की चर्चा आम है और लगातार चल रहे इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण न तो कभी सब इंजीनियर करते दिखते है न ही बड़े अधिकारियों को यहां गुणवत्ता की निगरानी करते देखा जाता है।