गुरैया के दशरथ सिंह से प्रधानमंत्री करेगे सीधे बात
कलेक्टर ने लिया तैयारियो का जाएजा,
भूमि का पट्टा मिलने के संबंध में होगी चर्चा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अक्टूबर 2020,शहपुरा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद शहपुरा अंतर्गत ग्राम गुरैया निवासी हितग्राही दशरथ सिंह से बात करेंगे। जानकारी में बताया गया कि 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री दशरथ से बात कर पट्टा मिलने के बाद होने वाले लाभ के बारे में जानकारी लेंगे। इसकी तैयारियां चल रही है गौरतलब है कि ड्रोन सर्वे के बाद आबादी भूमि का पट्टा वितरित किया जा रहा है जिसके तहत जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायत गुरैया के ग्राम पंचायत भवन में लाईव टेलिकास्ट की व्यवस्था की जा रही है और यही पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दसरथ, प्रधानमंत्री से सीधे बात करेगा साथ ही आम जनता के लिए पंचायत भवन के कैंपस में लाईव टेलिकास्ट दिखाया जावेगा। इसी के तहत कलेक्टर डिण्डौरी बी कार्तिकेयन, जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार ,एसडीएम शहपुरा अंजू विश्वकर्मा ने ग्राम गुरैया पहुच बैठक लेकर कार्यक्रम की समीक्षा की साथ ही कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिये कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिल्ली व भोपाल से एक एक टीम ग्राम पंचायत में पहुच चुकी है।
इसके बाद कलेक्टर ग्राम बरखेेडा गुतलवाह,बांसा,देवगांव पहुंचे और चल रहे हितग्राही मूलक कार्य जैसे कंट्रूल ट्रंच, व सार्वजनिक शौचलयो को देखा इस दौरान सीईओ जनपद के के रैकवार,पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार मरावी व अन्य मौजूद रहें।