पेंशन बहाली, वरिष्ठता सूची, वेतन वृद्धि आदि मुद्दों पर अध्यापक शिक्षक संघ, अमरपुर – समनापुर की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अक्टूबर 2020, आजाद अध्यापक संघ अमरपुर की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित,प्रांतीय पदाधिकारी रमेश कुमार मूलचंदानी, संभागीय पदाधिकारी श्री अरुण कुमार बट्टे जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश किशोर दुबे जिला सह संयोजक मनोज गौले, जिला सहसंगठन मंत्री उमा देवी बर्मन की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली, अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता , गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता छटवें वेतनमान, सातवें वेतनमान एरियर्स,वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, शेष बचे हुए एम्पलाई कोड जारी कराने के संबंध में, एच. आर. ए. वेतन वृद्धि डी.ए. आदि प्रमुख मुद्दों को लेकर बृहद चर्चा की गई तथा भरत भाई के नेतृत्व में पुरानी पेंशन पाने के लिए विकास खंड अमरपुर का एक-एक अध्यापक साथी एक-एक आजाद पंथी एवं मातृशक्तियों ने संकल्प लेकर भरत भाई एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित पर पूर्ण विश्वास करते हुए एक मतेन शत प्रतिशत अपनी ताकत अपनी एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया।
आज की बैठक सभी वक्ताओं ने शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए शासकीय विद्यालयों में घट रहे छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की तथा सभी ने अपने-अपने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने का भी संकल्प लिया आज की बैठक में विकास खंड अमरपुर के लगभग सभी आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से संकुल अध्यक्ष श्री सेवकराम मरावी कमकोमोहनिया, केहर सिंह मरावी संकुल अध्यक्ष निघौरी-भानपुर, इंदल कुमार यादव संकुल अध्यक्ष उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर, रविंद्र धार्वे संकुल अध्यक्ष कन्या हाई स्कूल अमरपुर, पारसमणि जंघेला संकुल अध्यक्ष कमरासोढ़ा,केहर सिंह तेकाम संकुल अध्यक्ष सक्का,प्रकाश चंद्रवंशी संकुल अध्यक्ष सिधौली मोहगांव तथा श्री रहीस अहमद जैदी ने उद्घोषक की भूमिका को बखूबी निभाया तथा पूरे आयोजन में विकासखंड के सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठक की संपन्न हुई ।