कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिनी किट का वितरण
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे,अमरपुर, डिण्डौरी, 9 अक्टूबर 2020, वरिष्ट कृषि विकास कार्यालय अमरपुर ने से शासन से प्राप्त मिनी किट मसूर, सरसों व अलसी बीज का वितरण किसानों को किया गया। जिसमें बीज प्राप्त करने वाले किसानों में महिला किसानों की संख्या अधिक नजर आयी। पूछे जाने पर कहा गया कि उनके घर के पुरुष वर्ग खेतों में खुताई का कार्य करने चले गए हैं। जिससे वह बीज लेने कार्यालय आई हुई हैं।
जहाॅ उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम सी बछेल, पंकज कटारा, भारत करचाम द्वारा महेन्द्र ठाकुर विधायक प्रतिनिधि की मौजूदगी में किट का वितरण किया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि इस वर्ष सभी अनुदान प्राप्त बीज वितरण नहीं होगा। शासन के आदेशानुसार आगामी आदेश तक अनुदान वाले बीज का वितरण स्थागित किया गया हैं, जिससे आदिम जाति एवं आदिम जनजाति किसानों को मंहगे दर पर बीज खरीदना मजबूरी हो गई है। जो कि कृषि विभाग में बीज आने का आस लगाए थे, उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं।