
मध्यरात्रि पेड़ से टकराई कार, घायल महिला को डायल – 100 ने पहुंचाया अस्पताल
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 11 अक्टूबर 2020, कल मध्यरात्रि लगभग 01 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला डिंडौरी के थाना शहपुरा क्षेत्र के निगहरी रोड पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला घायल हो गयी है और उन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.02 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक नाहर सिंह एवं पायलेट अरविंद मार्को द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि शहपुरा-निगहरी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला घायल हो गयी थी। जिसकी सूचना पर पीड़ित महिला को डायल-100 एफ़आरवी वाहन से परिजन के साथ ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा मे भर्ती कराया गया ,जहाँ पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा है। डायल 100 सेवा की तत्परता से मध्य रात्री मे पीड़ित महिला को समय पर उपचार मिल सका।