
न्यायालयीन आदेश के बाद भी वृद्ध महिला कब्जे से वंचित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2020, जिला मुख्यालय में वार्ड नंबर नौ की निवासी श्रीमती मोहिनी कछवाहा जो कि वृद्ध महिला है अपने ही स्वामित्व की भूमि पर न्यायालय आदेश के उपरांत भी कब्जा पाने में असमर्थ है। जो जिले की समूची प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी स्थित भूमि खसरा नंबर 180 /1/1 के रकबा 1.39 में से 0.004 हे.भूमि पर राकेश पिता शंकर लाल ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है, जिसमें वृद्ध महिला मोहनी कछवाहा का स्वामित्व माननीय न्यायालय द्वारा सिद्ध हो गया है और कब्ज़ा दिलाने के आदेश भी जारी है, लेकिन उसे भी प्रशासनिक अमला क्रियान्वित करा पाने में असफल साबित हो रहा है और वृद्ध महिला परेशान हो यहां वहां भटक रही है। दो दो बार आदेश होने के बाद भी संबंधित विभाग में पदस्थ अधिकारीगण आंखें मूंद कर बैठे हैं जो भ्रष्टाचार की ओर स्पष्ट रूप से संकेत कर रहा है।
हमारे संवाददाता को वृद्ध महिला के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद में पदस्थ चंद्र मोहन गर्वे की अवैध कब्जाधारी के साथ मिलीभगत होने के कारण चार महीने बीत जाने के बाद भी माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है और वो अब माननीय न्यायालय की अवमानना के दोषियों के विरुद्ध याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं ।