पंजाब नेशनल बैंक में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
महिला हितग्राही का स्वास्थ्य बिगड़ने से मच गया हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अक्टूबर 2020, करंजिया जनपद मुख्यालय में पंजाब नेशनल बैंक ही एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक है। जिसमें मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों के बैंक खाते संचालित हैं सभी का आना जाना बैंक में निरंतर लगा रहता है। कोरोना के चलते हितग्राहीयो के काम के साथ स्वास्थ्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बैंक प्रबंधन की है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए शासन के द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को सभी शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्रों में लागू किया गया है, परंतु पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधन के द्वारा इसके पालन पर गंभीरता की बजाय लापरवाही बरती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक घटना सामने आई जिसमें एक महिला जो कि पैसा आहरण करने के लिए बैंक आई थी उसका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके कारण वह बैंक में ही उल्टियां करने लगी और बेहोश हो गई इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोग घबरा गए एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई एवं सभी ने महिला से दूरी बना ली बैंक प्रबंधन के द्वारा महिला को बाहर निकाल दिया गया प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग को दी गई और न ही महिला को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जिसकी स्थानीय लोगों के द्वारा बैंक प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई एवं कहा गया कि बैंक के द्वारा कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। हितग्राहियों को मास्क का कड़ाई से पालन बैंक प्रबंधन के द्वारा कराया जाना चाहिए परंतु बैंक प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है।