ASI राम भरोसे वर्मा लाईन अटैच
शिकायतों पर हुई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2020, लगातार शिकायतो और गंभीर आरोपों से घिरे सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसे वर्मा को मैदानी पोस्टिंग से हटा लाईन अटैच कर दिया गया है। पुलिस कप्तान संजय सिंह ने मंगलवार की सुबह इस बाबत आदेश जारी कर शाहपुर थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राम भरोसे वर्मा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र भेजा है वही गाड़ासरई थाना में पदस्थ एएसआई केशव प्रसाद को शाहपुर थाना में तैनात किया है।इसके साथ ही बजाग थाना से आरक्षक संदीप पटेल को पुलिस लाइन एवं पुलिस लाइन से आरक्षक कपिलदेव चौधरी को बजाग रवाना किया गया है। गौरतलब है कि शाहपुर थाना में पदस्थ एएसआई राम भरोसे वर्मा पर लेन देन सहित क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने संबंधी शिकायते विभाग को प्राप्त हो रही थी। जिन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसके पूर्व भी तत्कालीन SP एम. एल. सोलंकी ने शिकवा शिकायतों पर सहायक उपनिरीक्षक राम भरोसे वर्मा को शाहपुर थाना से हटाकर अस्पताल चौकी में तैनात किया था। इसके साथ ही इनका उमरिया जिले में भी तबादला किया गया था। लेकिन शाहपुर के मोह के चलते इनकी रवानगी तय नहीं हो पाई थी। सूत्र बतलाते हैं कि शाहपुर के कतिपय लोगों की सरपरस्ती के चलते पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा ने एएसआई राम भरोसे वर्मा की आधा दर्जन गंभीर शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। नतीजन श्री वर्मा के हौसले बढ़ गए थे और वर्दी पर उंगली उठ रही थी।