कनईसांगवा के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति आदेश

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2020 लंम्बे समय से विवादित चल रहे रोजगार सहायक की विभाग द्वारा सेवा कर दी गई। बताया जाता है कि रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर के खिलाफ कई शिकायते ग्रामीणों द्वारा की गई थी जांच में 371868 रुपये का गोलमाल भारत सिंह बिलागर द्वारा किया गया प्रमाणित पाया गया। अपने ही परिवार जनों को जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें ही पंचायत के योजनाओं का लाभ दिया गया है जो कि मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारन्टी परिषद भोपाल के दिशा निर्देशो के विपरीत है।

जारी आदेश में रोजगार सहायक द्वारा उसके विरूद्ध शिकायतों की जांच में सहयोग न करने और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करने का भी उल्लेख किया गया है।

रोजगार सहायकों पर जिले भर में लग रहे है आरोप

इन दिनों जिले भर में पंचायतों की शिकायतों में सरपंच और सचिव से अधिक शिकायते रोजगार सहायकों की आ रही है। जबकि रोजगार सहायकों से कार्य करवाने की जिम्मेदारी सचिव की है और रोजगार सहायक को न तो वित्तीय शक्तियां है न ही किसी तरह के निर्णय लेने की शक्ति है। बताया जाता है कि अधिकतर पंचायतों में सरपंच और सचिव खुद आराम तलबी के चलते रोजगार सहायकों से ही पूरा कार्य करवाते है जिसका लाभ उठाते हुए रोजगार सहायक अपनी मर्जी से कामकाज करते है जिससे प्रभावित ग्रामीण इनके खिलाफ लामबंद हो जाते है। पंचायत के दस्तावेज, मस्टर, बिल बाउचर जो पंचायत में रहना चाहिए सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते सब रोजगार सहायकों के कब्जे में होने से परेशानियां खड़ी हो रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000