
दिव्यांग ने चार्जिंग ट्रायसायकल की लगाई गुहार
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2020, खुद के पैरों पर चलने से लाचार दिव्यांग छात्र दीपक कुमार मालवे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेड पहुंच चार्जिंग ट्रायसायकल प्रदान करने की गुहार कलेक्टर से लगाई है।
आवेदन के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाते हुए दिव्यांग ने बतलाया कि वह ग्राम पंचायत खिरसारी अंतर्गत जमुनिया निवासी है, और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडोरी में अध्ययनरत है। ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की शिकायत का उल्लेख कर दिव्यांग दीपक ने बतलाया कि चार्जिंग ट्रायसायकल कैंप की जानकारी उसे सरपंच सचिव ने नहीं दी और वह इस उपकरण से वंचित रह गया। पूरे मसले पर अधिकारियों ने आगामी दिनों में आबंटन प्राप्त होते ही दीपक को चार्जिंग ट्रायसायकल प्रदान करने का भरोसा दिया है।