झोला छाप डॉक्टरो के 42 क्लीनिक सील

Listen to this article

जनपथ टुडे, 13 अक्टूबर 2020, भोपाल जिलाप्रशासन द्वारा प्रेस नोट रिलीज कर बताया गया कि 12 अक्टूबर तक भोपाल जिले में 42 क्लीनिक सील किये जा चुके है। बताया गया कि कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन पर राजस्व अधिकारी एस डी एम तहसीलदार स्वास्थ अमले द्वारा व्यापक जांच अभियान चलाया गया जिसमें भोपाल जिले के 42 झोला छाप डॉक्टरो के क्लीनिक सील कर दिए गए। प्रशासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में उन डॉक्टरों या क्लीनिक की सूची नही है जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश शासन ने लोगों को खतरे से सुरक्षा और प्रदेश भर में फैले झोला छाप डाक्टरों को नियंत्रित करने हेतु प्रदेश स्तर पर आदेश जारी कर इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ और पुलिस विभाग के अमले के साथ इन झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही की जानी थी किन्तु प्रदेश भर में प्रशासन ने दिखावटी कार्यवाही भर की और भोपाल जिले से जारी यह सूची जिसमें ४२ चिकित्सको पर कार्यवाही का खुलासा किया गया है, इसके अलावा अन्य जिलों से कोई आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है और प्रदेश भर में जहां लाखों झोलाछाप डाक्टर मनमर्जी से इलाज कर रहे है वही प्रशासन द्वारा सक्त कार्यवाही शासन के आदेश के बाद भी नहीं की गई है, जबकि लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम झोलाछाप डाक्टरों के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर आशीष ने बताया कि राजस्व अधिकारी और स्वास्थ विभाग के अमले द्वारा संयुक्त अभियान में जिले में 42 से अधिक ऐसी डाक्टरी की दुकानें सील कर दी गई और साथ ही संबंधित इलाज करने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी कर संबंधित कागजात पेश करने के निर्देश भी दिए गए अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए की जिले में लोगो के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही नहीं होने दी जाए और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी को कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई की और सम्बन्धित व्यक्ति जिसे इलाज करने की अनुमति है उसे ही अनुमति दी जाए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000