
ग्रामीणों ने पंचायत में ठेकेदारी प्रथा पर जताया विरोध
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2020,अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत अधिंरयार खोह में अप्रत्यक्ष रूप से चल रहे ठेकेदारी प्रथा का विरोध करने ग्रामीण जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर आवेदन पत्र देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बतलाया कि ग्राम पंचायत का पंच ही नियम विरुद्ध सामग्री प्रदाय कर स्वयं का बिल लगा रहा हैं। साथ ही किये गये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी आपत्ति जताते हुए कहा गया कि सीमेंट कांक्रीट सड़क की जांच की जाये। जोकि छः माह में ही उखड़ने लगी हैं। प्रस्तुत आवेदन पत्र में अन्य निर्माण कार्य जैसे लघु डेम, कूप निर्माण आदि में अनियमित्ता बरते जाने का भी आरोप लगाया गया हैं। ग्रामीणों ने बतलाए कि हम लोग जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन पालन अधिकारी को भी आवेदन दे चुके हैं। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया गया। इस अप्रत्यक्ष ठेकेदारी प्रथा का विरोध पूरे गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति लगभग जनपद पंचायत क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों की बनी हुई हैं।