
फर्जी मार्कशीट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की जमानत निरस्त
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2020,आवेदक अंकुर डागौर ने दिनांक 12/10/2020 को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से एक शिकायत आवेदन दिया गया। जिसमें बताया कि आरोपी प्रेम कुमार पवार, संजय यादव और अजय विश्वकर्मा द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। आवेदक ने बताया कि शारदा चौक गढ़ा में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा शिक्षण संस्थान में प्रेम कुमार पवार द्वारा समाचार पत्रों में ऐड देखकर 10वीं 12वीं की परीक्षा दिलवाकर मार्कशीट उपलब्ध करवाई जा रही है। इनमें जबलपुर शहर सहित इनके तार दिल्ली तक जुड़े हुए है। इनकी मार्कशीट का 20 से 25000 रुपये लिए जाते हैं। उनके द्वारा दी गई मार्कशीट सिर्फ उन्हीं की वेबसाइट से खुलती है और उनकी वेबसाइट फर्जी है। उनके द्वारा बच्चों के भविष्य खिलवाड़ किया जा रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गढ़ा में अपराध क्रमांक 558/2020 धारा 420,465,467,468,120बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण अजय विश्वकर्मा एवं अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान विजय कुमार पाण्डे प्रथम न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया शासन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री सारिका यादव ने शासन की ओर से जमानत का विरोध कर बताया कि यदि आरोपीगण को जमानत का लाभ दिया जाता हैं, तो समाज में न्याय के प्रति विपरीत संदेश पहुॅचेगा। इस प्रकार के अपराधों के बढ़ने की संभावना बढ़ जायेगी। अभियोजन द्वारा दिये गये तर्को से सहमत होते हुए आरोपीगणो का जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपीगणो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।