कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने किया समनापुर विकासखंड के गांवों का दौरा, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
गली प्लग निर्माण से भूमि का कटाव रूकेगा और भूमि समतल बनेगी: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 अक्टूबर 2020, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम झांकी जनपद पंचायत समनापुर में गली प्लग के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने गली प्लग के निर्माण कार्यों को शासन द्वारा जारी निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। गली प्लग का निर्माण होने से भूमि का कटाव रूकेगा, गड्ढों का भराव होगा, इससे भूमि समतल बनेगी। कलेक्टर ने गली प्लग के निर्माण कार्याें में मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ. अमर सिंह उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, उप संचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम केवलारी में खेत तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। जिससे खेत तालाब में जल का भराव हो सके। उन्होंने इस मत्स्य अधिकारी को खेत तालाब में मत्स्य बीज डालने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ग्राम पडरिया और हल्दी करेली में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पडरिया के आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार, दवाईयांे का वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। कलेक्टर ने ग्राम हल्दी करेली के आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम हल्दी करेली से चकरार घाट तक पक्की सडक बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे जिले में पर्यटन को बढावा मिलेगा। कलेक्टर ने ग्राम बिलाईखार के हिरौंदी नाला में पुलिया निर्माण करने के निर्देश दिए हैं, इससे लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।
कलेक्टर ने ग्राम हल्दी करेली में सीसी रोड और ग्रेवल सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रेवल सडक निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद ग्राम बहरा टोला में गली प्लग के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बहरा टोला में पेयजल हेतु एक कुंआ निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम किंवटी में किसान श्री सेमलाल धूमकेती के खेत में जाकर नाडेफ टांका भी देखा।
डेविड के घर पहुंचे कलेक्टर:-
कलेक्टर ग्राम पडरिया में कुपोषित बालक डेविड के घर पहुंचे। उन्होंने डेविड के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका को निर्देश दिए कि डेविड को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर समुचित उपचार किया जाए। कलेक्टर ने डेविड की दिनचर्या, खान-पान एवं उपचार के संबंध में भी जानकारी ली। डेविड का नियमित रूप से फालोअप करने के निर्देश दिए।