
4 साल से दो मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को शहपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अक्टूबर 2020, शहपुरा पुलिस लगातार फरार चल रहे वारंटीयो को गिरफ्तार करने का काम कर रही है एक के बाद एक वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रही है।
ग़ौरतलब है कि थाना प्रभारी अखलेश दाहिया और उनकी टीम तीन दर्जन से अधिक वारंटीयो को गिरफ्तार कर चुके और आगे फरार चल रहे वारंटीयोओं को सरगर्मी के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है वारंटीयो को लगातार गिरफ्तार करने के लिए टीम दिन रात लगी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक 4 साल से दो मामलों में फरार चल रहे सरपंच पति वारंटी मुकेश सिह पिता केहर सिंह धुर्वे ग्राम सुरखी अजवार निवासी को देर रात दबिश देकर शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वारंटी मुकेश सिंह को गिरफ्तार करके शहपुरा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने वारंटी को जेल भेज दिया ।
वारंटी को गिरफ्तार करते समय संतोष यादव,प्रदीप मिश्रा, चंद्रशेखर चौबे जुबेर अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।