ब्रेकर बन रहे दुर्घटना का कारण
जनपथ टुडे, 17 अक्टूबर 2020, डिंडोरी, ( विनोद ठाकुर) किसलपुरी में आज शाम लगभग 4:30 बजे मझियाखार गाड़ासरई से सक्का जा रहे पवन बनवासी पिता भूपत बनवासी व देवशरण पिता बाबूलाल बनवासी एवं भूरसूलाल पिता सेमलाल बनवासी बाइक से किसलपुरी के मेन रोड में बने स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिससे काफी चोटिल हुए है और अब वही मेन रोड में बने स्पीड ब्रेकर से अनजान व्यक्तियों को बाहन चलते समय यह ब्रेकर दिखाई नही देते है, जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही है।
कल घटी घटना में अचानक ब्रेकर देखकर ब्रेक लगाने से दुर्घटना हुई,तीनो को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें किसलपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय डिंडोरी रिफर कर दिया गया।
किसलपुरी की पहचान बने 5 ब्रेकर अनजान लोगों के लिए जो तेज गाड़ी चलाते हैं खतरनाक साबित हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि लगभग 100-100 मीटर की दूरी में बनाये गए ब्रेकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाये गए थे क्योंकि तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से ही पूर्व में 2 लोंगों की जान जा चुकी है किन्तु अब इससे वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो रहे है।