
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2020,देश के प्रधानमंत्री आज शाम 6:00 बजे लोगों से रूबरू राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और लोगों से जुड़ने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आज शाम 6:00 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा आप जरूर जुड़े।
पीएम देशवासियों से किस मुद्दे पर बात करेंगे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि आने वाले त्यौहारो को देखते हुए पीएम मोदी देश की जनता से एक बार फिर अपील कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं वह लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते रहे हैं। हाल ही में पिछले दिनों उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए एक नया मंत्र दिया था कि “जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” अच्छी खबर यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस भी तेजी से स्वस्थ जो रहे है।