ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर जयस करंजिया ने जनपद पंचायत में सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2020, करंजिया विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के आमजनों के समस्याओं को लेकर जयस करंजिया ने जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, संगठन मंत्री महासिंह सरैया, ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम जी के नेतृत्व में अन्य जयस युवाओं के साथ ज्ञापन सौंपा, जयस ने करंजिया विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकमी, रैतवार, व अन्य ग्राम पंचायतों के समस्याओं को मुखरता से लेते हुए जनहित योजनाओं के कार्यों में हुए लापरवाहियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक अमले को सचेत किया,

ग्रामीण जनों ने बताया की उन्हें हर छोटी से बड़ी कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही का सामना करना पड़ता है, किसी भी सरकारी योजनाओं के आगे प्रशासनिक और लूटने वाले ठेके के लोग सांप की तरह बैठे हुए हैं, कोई भी योजना का लाभ लोगों को सीधे तौर पर नहीं मिल पा रहा है, चाहे वो मनरेगा के तहत कार्यों हो या शौचालय निर्माण हेतु दिया जाने वाला प्रोत्साहन राशि,
मजदूरों का भुगतान रुका हुआ है, निर्माण कार्यों में लीपापोती किया जा रहा है, तमाम विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन इतना बड़ा प्रशासनिक अमला होने के बावजूद हाथ बांधे हुए हैं, ग्रामीण जनों का सीधा कहना है कि प्रशासन का इस तरह से हाथ धरे रहना उनके इन भ्रष्टाचारों में शामिल होना तय है।

अब तक सैकड़ों शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाया गया लेकिन किसी भी तरह से कोई समाधान नहीं निकलता ना ही किसी पर कार्यवाही होती है और ना ही निर्माण कार्यों में सुधार होता है,

यह समस्या हर पंचायतों में है, सरपंच सचिव बिना डर के लापरवाही करते हैं जिसका नुकसान ग्रामीण जनों को उठाना पड़ता है, हर एक पंचायत में करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए आता है जिससे गांवों का छवि बदल सकता है, लेकिन इसका पूरा फायदा ना पहुंच पाने से गांव का विकास कार्य अधर पर लटका रहता है,

जयस तमाम समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रशासन को साफ साफ चेताया गया कि जल्द से जल्द प्रशासन कार्यों में हुए लापरवाहियों और ग्रामीण जनों के समस्याओं को लेकर जांच कर कार्यवाही करे वरना जयस के द्वारा एक वृहद आंदोलन के लिए तैयार रहे ।

जयस जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम जी ने बताया कि आज हर आमजन अपने परेशानियों ओर भ्रष्टाचारियों के दबिश में फंसा हुआ है, अपने हक के लिए वो संघर्ष कर रहा है लेकिन उनका कोई सुनने वाला है नहीं, ना ही कोई खुद को जननेता कहने वाले और ना ही प्रशासन, जनता अगर जाए तो जाए कहां अपने समस्याओं को किसके पास लेकर जाए, प्रशासन को सैकड़ों आवेदन, शिकायत पत्र दिए जाते है लेकिन सब रद्दी कागज बना दिए जाते है, या किसी प्रशासनिक भवन के आलमारी में पड़े रहकर वहां का शोभा बढ़ाते हैं, जयस इस तरह के पस्त प्रशासन और भ्रष्टाचारियों के सख्त खिलाफ है, लूटने वालों को यह जान लेना चाहिए कि अब जयस आमजन का आवाज बन चुका है, किसी भी तरह का लापरवाही देर लतीफी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

उक्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने हेतु जयस जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, संगठन मंत्री महासिंह सरैया, ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम, दिलीप उइके, उमेश सिंद्राम, दशरथ बनवासी, मुकेश सलाम, ओमकार सलाम, और जयस के तमाम युवा व ग्रामीण जन उपस्थित हुए

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000