युवती पर एसिड अटैक, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अविनाश टाडिया:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, विक्रमपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम चूल्हापानी में एक युवती पर दो लोगो ने एसिड हमला किया जिससे पीड़िता का चेहरा और हाथ झुलस गया पीड़िता को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।
बताया जाता है कि घर में घुसकर युवती के साथ जबरदस्ती कर एसिड से उसे घायल करने के बाद आरोपी गायब हो गए।युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि युवती पर अटैक करने वाले दो युवक जिनके नाम संदीप और अनिल है बताया जा रहा है कि युवती की मंगनी संदीप के साथ हो गई थी, युवती और संदीप के बीच किसी अन्य लड़की को लेकर अनबन चल रही थी जिसके चलते ही संदीप और अनिल ने पीड़िता पर एसिड डालकर हमला किया। इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर दो युवकों को धर दबोचा है। आगे मामले की विवेचना कर पुलिस दोनों युवकों पर कठोर धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही है।