
दुर्गा विसर्जन को लेकर जिला कलेक्टर ने किया घाटों का भ्रमण
गणेश शर्मा, गाड़ासरई:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अक्टूबर 2020, जिला कलेक्टर बी.कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम,करंजिया,बजाग, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, ने आज नर्मदा नदी में होने वाले दुर्गा विसर्जन को लेकर जगह-जगह घाटों का निरीक्षण किया, स्थल पर मौके की जांच की व चंदन घाट, नया घर सिवनी संगम, के साथ ही बजाज मुख्यालय से लगे सिंगारसत्ती नदी एवं तमाम स्थानों का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को शांति व्यवस्था के साथ दुर्गा विसर्जन करवाने के निर्देश दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच सचिव और पटवारियों को विसर्जन हेतु साफ सफाई कर घाटों तक रास्ता समतलीकरण करवाने के निर्देश दिए। हल्का पटवारी, आर आई ओमप्रकाश वर्मा जी,गाड़ासरई थाना प्रभारी श्री रमा आर्मो रहे आदि मौके पर उपस्थित रहे जिन्हें जिला अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए।