करंजिया तहसील दशहरा में दी गई विदाई
अजय जैन :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अक्टूबर 2020, करंजिया मुख्यालय में दशहरे के दिन प्रतिवर्ष गांव के पंडो एवं ग्रामीणों के द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें ग्राम की मुखिया एवं अन्य लोग एकत्रित होते हैं एवं बैंड बाजे के साथ पूरे क्षेत्र और मोहल्लों में निकलते हैं।
पंडा लखन वेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन दशहरा विदाई निकाली जाती है, विदाई का मतलब यह होता है कि ग्राम में साल भर में जो भी समस्याएं दुख, तकलीफ, रोग व्याधि होते हैं उनका उतारा करके ग्राम से बाहर किया जाता है। जिससे लोग आने वाले दिनों में समस्या से बचे रहें साथ ही साल भर में जिन लोगों को इस तरह की परेशानियां दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वह अपने परिवार समेत उतारा करके नारियल, चावल विदाई स्वरूप इन्हें दे देते हैं। जिसके बाद विदाई निकालने वाले ग्राम के बाहर उनका विसर्जन कर देते हैं।
परम्परा के अनुसार आज विधि विधान से नगर में विदाई का यह आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी ग्रामजन शामिल रहे और सभी ने अपने घरों में उतारा कर भविष्य में बाधाओं से बचाव की कामना की।