व्यावसायिक नगरी में नहीं जन सुविधाए
गणेश शर्मा:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अक्टूबर 2020, व्यावसायिक नगरी गाड़ासरई में आजादी के बाद से आज तक लोगों के लिए जन सुविधाओं का आभाव है। नगर में आने वाले लोग हो, व्यापारी हो या बस से यात्रा करने वाले यात्री खास कर महिलाओं को प्रसाधन उपलब्ध नहीं है।
बस स्टैंड के नाम पर न तो कोई प्रतीक्षालय है न पेयजल उपलब्ध है और न हो कोई और सुविधाएं ये आज तक न तो जनप्रतिनिधियों को समझ आया न पंचायत को और न प्रशासन को। बस स्टैंड के नाम पर केवल चाय पान की दुकान, ठेले पर फल बेचने वाले की दुकानें दिखाई देती है चार बसे खड़ी हो जाए तो बस स्टैंड में और वाहनों के खड़े होने की जगह नहीं रह जाती आसपास के दुकानदार यात्रियों को आराम से खड़े भी नहीं रहने देते।
कहने को क्षेत्र से कई दिग्गज नेता, विधायक, सांसद मंत्री रहे पर आमजन कि इस समस्या पर कभी कोई प्रयास नहीं किया गया, बड़े बड़े वादे विकास के इन नेताओ के यू ही दम तोड़ जाते है।
जबकि बताया जाता है कि हर आम और खास व्यक्ति के नगर में आने पर लोग ये मांग जरूर उठाते रहे है और हर कोई आश्वासन दे कर चला गया पर आज तक कुछ हुआ नहीं। सरपंच के पास बहाना है की नगर में शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है निर्माण कहा करवाए।