कांग्रेस को एक और झटका/ पूर्व विधायक और कांग्रेस से शहडोल लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रही प्रमिला सिंह बीजेपी में शामिल
जनपथ टुडे, अनूपपुर, 28 अक्टूबर 2020,आज पूर्व विधायक प्रमिला सिंह की घर वापसी हुई, 2018 में टिकट न मिलने से नाराज होकर बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस का हाथ थामा था आज फिर बीजेपी में शामिल हो गई।
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है इसके पहले राजनीतिक दल अंतिम दौर में पूरी ताकत लगा रहे हैं इस दौरान दल बदल का दौर भी जारी है। बीजेपी ने कांग्रेस को एक के बाद एक आज एक और बड़ा झटका दिया है।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में पूर्व विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक प्रमिला सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। प्रमिला सिंह बीजेपी में ही थी 2018 में जैतपुर विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर विधायक प्रमिला सिंह ने भाजपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। साथ ही प्रमिला सिंह ने शहडोल सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली तब भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें चार लाख से अधिक मतों से पराजित किया था।
अनूपपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में पूर्व विधायक ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया और एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। चुनाव के करीब आते आते कांग्रेस को भाजपा एक न एक झटका दे रही है।