हर्रा की बैगा महिलाओं ने मारपीट और गुंडागर्दी के आरोपी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अक्टूबर 2020, कारोपानी की बैगा जनजाति की महिलाओं ने कुलदीप पिता द्वारका निवासी ग्राम हर्रा के द्वारा गरीब महिलाओं द्वारा बनाई गई झोपड़ियों को उजाड़ने और जनजाति महिलाओं से गाली गलौच करने और मारपीट करने तथा स्थल से गुंडागर्दी कर खदेड़ने व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप लगाते हुए आज पूरे मामले की शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल से करते हुए मामले पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
लिखित शिकायत के अनुसार फगनी बाई, अमरतिया, दुजिया सहित तेरह बैगा जनजाति की महिलाओं ने कुलदीप पिता द्वारका पर उनके द्वारा शासकीय भूमि पर बनाई जा रही झोपड़ियों को उखाड़े जाने,बार बार जातिसूचक गालियां देने और मारपीट की नीयत से दौड़ने की शिकायत की है। इन महिलाओं के अनुसार 22 सितंबर 2020 को दोपहर लगभग 12 बजे कारोपानी के बैगान टोला में शासकीय खाली पड़ी भूमि पर उनके द्वारा अपने रहने हेतु झोपड़िया बनाई गई थी वहां पर कुलदीप द्वारा सभी झोपड़ियों को उखाड़ दिया गया और गालियां दी गई और वहां से महिलाओं को खदेड़ा गया। आवेदिका गरीब और भूमिहीन है जिसके चलते वे अपने गुजर बसर हेतु झोपडी बना रही थी किन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा गुंडा गर्दी के धमकी दी जाती है और महिलाओं को गालियां दी जाती है। पूर्व में घटना की जानकारी कोतवाली को दिए जाने की जानकारी देते हुए आवेदिका ओ ने पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से आरोपी के हौसले बुलंद होने के आरोप लगाए गए है।
बताया जाता है कि उक्त मामले पर कार्यवाही और जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रिम कार्यवाही का भरोसा शिकायत करने आई महिलाओं को आश्वासन दिया गया है।